जर्जर मार्ग,पानी निकासी नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश, जिम्मेदार मौन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
नवाबगंज, बहराइच। आम रास्ते से निकलने के लिए कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सहजना गांव की सड़क खराब होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत सहजना गांव की सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इस पर ग्रामीणों का हमेशा आवागमन होता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि देश आजाद हुए 76 साल हो गए हम लोग खुद रस्ता कायम रखने के लिय अपने पास से मिट्टी हर साल डलवाते हैं। लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क खराब हो जाती है।
हल्की सी बारिश होने पर भी सड़क पर पानी आ जाता है। जिससे ग्राम वासियों और राहगीरों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। तालाब की सारी गंदगी भी रोड पर आ जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क और नाली न बनने के कारण पानी जमा हो जाता है। जिससे आने जाने वालों राहगीरों और विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैं। इसकी सूचना सीएम हेल्प लाइन नंबर पे दर्ज कराई गई और ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी को सूचना दी गई । कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान मेराज अहमद का कहना है कि बजट नहीं है।
बजट आने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। ग्रामीण जानकारी के अभाव में गलत शिकायत कर रहे हैं। गांव के शशि प्रकाश शुक्ला,राज कुमार मौर्य, राम अचल पासवान, गिरधारी लाल पोरवाल, कुलदीप नारायण, धनेष यादव, आत्मा राम, सिपाही लाल आर्य,असर्फी लाल मौर्य, नन्हें लाल पांडेय आदि का कहना है कि सड़क निर्माण कराया जाए। जिससे हम लोगों का आवागमन बाधित न हो।