मानिकपुर में जल संकट: नलों से निकल रहा गंदा पानी
जल संस्थान की लापरवाही से लोग पीने को मजबूर हैं प्रदूषित पानी, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: मानिकपुर नगर में जल संस्थान की लापरवाही के चलते सैकड़ों लोग बीमार पड़ रहे हैं। नगर के कई इलाकों में पीने के पानी की जगह नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। जगह-जगह सप्लाई की पाइपलाइन टूटी पड़ी है, जिससे नाली का गंदा पानी पाइपों में मिल रहा है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को पीने, खाना बनाने और नहाने तक के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जल संस्थान में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष कृतिकेश्वर मिश्रा ने बताया कि उन्होंने जल संस्थान को कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि जल संस्थान पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की चेतावनी या समाधान नहीं आया है। नगर में डायरिया, उल्टी और बुखार जैसी बीमारियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रशासन और संबंधित विभागों की चुप्पी पर अब जनता में आक्रोश पनपने लगा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शुद्ध जल की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।






