उत्तर प्रदेशहमीरपुर
गुण्डे किस्म के चार अभियुक्तों के खिलाफ हुई जिला बदर की कार्यवाही

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की जिला मजिस्ट्रेट अदालत ने गुण्डे किस्म के चार अपराधियों के खिलाफ की जिला बदर की कार्यवाही, जिसमें कुरारा थाने के पतारा निवासी गुण्डे किस्म के अपराधी अनुज पुत्र चुनुबाद, जबकि राठ के कैंथा निवासी लखन राजपूत पुत्र हरचरन, वही राठ के कैंथा निवासी दृग सिंह पुत्र दृगपाल राजपूत सहित राठ के ही कैंथा निवासी वीरपाल पुत्र हरचरन को छै:-छै महीने के लिये जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इस दौरान चारों अपराधी अपने साथ किसी तरह का असलहा लेकर नहीं चलेंगे। साथ ही रहने वाली जगह की जानकारी इलाकाई पुलिस के साथ ही इलाकाई अदालत को भी देंगे।






