ऋशियन आश्रम में पर्यटन विकास कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
₹126.95 लाख की लागत से चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट। जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा ऋशियन आश्रम में पर्यटन विभाग के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ, क्षेत्राधिकारी मऊ, कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना प्रबंधक एवं अन्य अभियंता उपस्थित रहे।ऋशियन आश्रम में पर्यटन विभाग द्वारा कुल 126.95 लाख रुपये की लागत से यात्री निवास, टॉयलेट ब्लॉक, घाट, गज़ीबो, इंटरलॉकिंग टाइल, हॉर्टिकल्चर, आरसीसी बेंच, डस्टबिन तथा मंदिर के पास स्टोन फ्लोरिंग के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। यह कार्य यूपीपीसीएल, निर्माण इकाई बाँदा द्वारा कराया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान यात्री निवास, टॉयलेट ब्लॉक, गज़ीबो, घाट, ड्रिंकिंग वॉटर, हैंड वॉश एवं साइट डेवलपमेंट से संबंधित कार्यों का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर पाया गया।जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता एवं सहायक परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं।
तालाब के सौंदर्यीकरण के भी निर्देश
निरीक्षण के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि तालाब के पास घाट का निर्माण किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मऊ को निर्देश दिए कि संबंधित तालाब की खुदाई कराकर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विकास से जुड़े सभी कार्य शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों।






