उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर
जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने तीन बदमाशों को दिखाया जिले के बाहर का रास्ता

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: हमीरपुर जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम मीणा की अदालत ने मौदहा, बिवांर क्षेत्र के गुण्डे अपराधी किस्म के तीन बदमाशों को 6 महीने के लिये जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान अपराधी अपने साथ किसी तरह का असलहा लेकर नहीं चलेंगे, साथ ही 6 माह के दौरान क्षेत्र की सीमा में दिखाई नहीं पड़ेंगे। साथ ही जिस जगह पर निवास करेंगे उसकी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के साथ ही लोकल पुलिस को भी देंगे। जिलाबदर किये गये अपराधियों में खासतौर से मौदहा के परछा निवासी 45 वर्षीय आफताफ पुत्र कमरूद्दीन, जबकि 48 वर्षीय मौदहा के नरायच निवासी सीताराम पुत्र सूरजबली, वही बिंवार के छानी निवासी 35 वर्षीय शेखर सिंह पुत्र छोटा को जिला मजिस्ट्रेट ने 6 महीने के लिये जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।






