उत्तर प्रदेशमहराजगंज

कड़ाके की ठंड में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्थाएँ दुरुस्त

राहगीरों से की बातचीत, अस्पताल व प्रमुख चौराहों पर सुविधाओं की ली जानकारी

जन एक्सप्रेस महराजगंज।कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बीती रात शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव व्यवस्था और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। ठंड से आमजन को राहत मिल सके, इसके लिए जिलाधिकारी खुद सड़कों पर उतरे और प्रमुख चौराहों, बस स्टेशन, जिला अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर अलाव व्यवस्था की स्थिति जानी। लोगों ने बताया कि अलाव समय से जलाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें ठंड से काफी राहत मिल रही है। जिलाधिकारी ने अलाव की गुणवत्ता की भी परीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इसे निरंतर बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।सिविल लाइंस और जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां ठहरे लोगों से बातचीत की। सिविल लाइंस रैन बसेरे में ठहरे पथिक प्रदीप यादव ने उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताया। जिला अस्पताल रैन बसेरे में भी मरीजों के परिजनों ने सफाई, गरम पानी और प्रकाश व्यवस्था को संतोषजनक बताया।जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, ट्रॉमा सेंटर, दवा उपलब्धता एवं वार्डों की स्थिति देखी और मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की। मरीजों ने बताया कि उन्हें समय से उपचार मिल रहा है और अस्पताल प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। आपातकालीन सेवा में डॉ. श्वेतांशु शाही उपस्थित रहे।मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी शर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में सभी रैन बसेरों को क्रियाशील किया गया है तथा 69 स्थलों पर अलाव व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निरीक्षण में आमजन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को कठिनाई न हो, इसके लिए सभी इंतजाम पुख्ता किए जाएँ।निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. ए.बी. त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button