डीएम एवं एसपी ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन स्थल पर आने जाने वाले रास्ते का किया निरीक्षण
जन एक्सप्रेस/प्रतापगढ़।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 29 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट में बने गए प्रत्याशियों के नामांकन स्थल जो अम्बेडकर चौराहे से नगर पालिका के बगल से होते हुए नामांकन स्थल तक जाती है, उक्त रास्ते पर बनाई गई बैरीकेडिंग एवं पुलिस द्वारा बनाए गए चेकिंग प्वाइंट का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने निरीक्षण किया एवं ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन स्थल पर सतर्क दृष्टि बनाए रखे और आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जाए। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ 5 लोगों को ही जाने दिया जाए, अनावश्यक भीड़ को कदापि नामांकन स्थल पर प्रवेश न दिया जाए।
ज्ञातव्य है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों का नामांकन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।