राजापुर में थाना समाधान दिवस पर डीएम पुलकित गर्ग और एसपी अरुण कुमार सिंह ने सुनी जनता की समस्याएं
भूमि विवाद, राजस्व प्रकरण और चक रोड जैसे मामलों की हुई सुनवाई — अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण के निर्देश

जन एक्सप्रेस राजापुर |थाना राजापुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में जनता की समस्याओं की सुनवाई की गई। समाधान दिवस के दौरान भूमि विवाद, राजस्व संबंधी प्रकरण, चक रोड, नाली और अन्य लंबित मामलों को लेकर आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने थाना समाधान दिवस के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन भी किया और कहा कि थाना दिवस में आए प्रत्येक शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिलनी चाहिए।
निस्तारित प्रकरण के लाभार्थी का फोन नंबर रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें ताकि फीडबैक लिया जा सके।”
लेखपालों के कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर को लेखपालों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत लेखपालों के खिलाफ नहीं आनी चाहिए। थाना समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें न्याय दिलाना है।”बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की।उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि
अपने-अपने क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से गणना प्रपत्रों का त्वरित वितरण सुनिश्चित करें।एसपी ने कहा – महिलाओं और दिव्यांगजन की समस्याएं प्राथमिकता पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं और दिव्यांगजनों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर फूलचंद यादव,प्रभारी निरीक्षक राजापुर लाखन सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






