
जन एक्सप्रेस देहरादून: मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुआ जिलाधिकारी सविन बंसल का प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अब गरीब, असहाय और जरूरतमंद बालिकाओं की ज़िंदगी बदलने वाला अभियान बन चुका है। इस प्रोजेक्ट के 9वें संस्करण में आज 18 बेटियों को 6.17 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए। अब तक इस अभिनव योजना के तहत 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की जा चुकी है और कुल 19.24 लाख रुपये की सहायता वितरित की गई है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “एक बेटी की मदद, एक पूरे परिवार की मदद के बराबर है।” उन्होंने छात्राओं को महापुरुषों की आत्मकथाएं पढ़ने, सपनों को जिंदा रखने और कभी हार न मानने की प्रेरणा दी। नंदा-सुनंदा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों व संस्थानों में पढ़ने वाली बालिकाओं को कक्षा 2 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा के लिए सहायता दी गई है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे और बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। यह योजना समाज के उस वर्ग तक शिक्षा की रोशनी पहुंचा रही है, जहां अक्सर उम्मीदें अधूरी रह जाती हैं।






