युवा उद्यमी योजना में ढिलाई पर डीएम सख्त, 6 हजार आवेदनों में आधे से अधिक निरस्त होने पर जताई नाराजगी

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के क्रियान्वयन की स्थिति सामने आने पर जिलाधिकारी ने बैंकों की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुल 6226 आवेदनों के सापेक्ष 3167 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए योजना के प्रति गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
जनपद के लीड बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपेक्षित प्रगति न किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बेहतर कार्य किए जाने पर उन्होंने प्रशंसा भी की।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं शाखा प्रबंधकों से विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। जिन बैंकों एवं शाखा प्रबंधकों द्वारा प्रभावी कार्य नहीं किया जा रहा है, उन्हें चेतावनी देते हुए शीघ्र प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें सभी बैंकों एवं शाखाओं की सक्रिय सहभागिता अनिवार्य है। सुशासन सप्ताह के अवसर पर योजना के अंतर्गत विशेष अभियान चलाने तथा निरंतर समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






