जौनपुर में दो बाइको की भिड़ंत में एक की मौत चार घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बडौ़ना गांव में सड़क दुघर्टना में दो बाइक की भिड़ंत में दोनो बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 24 वर्षीय सोनू शर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र शर्मा अपने बाइक पर अपनी पत्नी 23 वर्षीय प्रियंका शर्मा पत्नी सोनू व 24 वर्षीय शिवम पुत्र कृपाशंकर को बिठाकर दवा लेने के लिए शाहगंज आ रहे थे। जैसे ही बडौना गांव के समीप पहुचे।पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से उक्त बाइक सवार सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के मुडिला गांव निवासी 25 वर्षीय फूलचंद पुत्र संतराम व उक्त गांव निवासी 28 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र छोटेलाल समेत सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान सोनू शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।






