हमीरपुर में बांधों से पानी छोड़े जाने से नदियों का जलस्तर बढ़ा
जिला प्रशासन दिखा एलर्ट मोड पर, डुग्गी पिटवाकर लोगों को किया आगाह

जन एक्सप्रेस/ हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की यमुना नदी में राजस्थान के कोटा बैराज से, जबकि ललितपुर के माताटीला से बेतवा में, वही लहचूरा बांध से धसान नदी में पानी छोड़े जाने से बाढ़ के सम्भावित खतरों के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट मोड में नजर आ रहा है। वही बाढ़ के सम्भावित खतरे को देखते हुये तेज तर्रार हमीरपुर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने अधिकारियों के साथ यमुना नदी के तटबंध पर पहुँच कर बाढ़ के ताजे हालात का जायजा लिया, साथ ही बाढ़ के खतरों से निपटने के लिये अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। प्रशासन ने बताया कि सुबह 8 बजे के जायजमु के मुताबिक यमुना खतरे के निशान के ऊपर, यानि 103.710 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 103.630 पर है, वही बेतवा नदी 103.200 मीटर पर बह रही, जबकि खतरे का निशान 103.630 मीटर है। प्रशासन ने बताया कि राजस्थान के कोटा बैराज से यमुना में
करीब 11 लाख क्यूसेक , जबकि माताटीला डैम से बेतवा में करीब 3.65 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जबकि यमुना 10 से 11 सेंटीमीटर पर घंटा, वही बेतवा 18 से 20 सेंटीमीटर पर घंटे की रफ़्तार से बढ़ रही है। जबकि लहचूरा डैम से धसान नदी में 54 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है, हालांकि यमुना- बेतवा नदियों का पानी बढने से आसपास के गांव सहित निचले इलाकों में पानी भरने की सम्भावना तेज हो गई है। जिसको देखते हुये प्रशासन ने डुग्गी पिटवाकर क्षेत्रवासियों से कैम्पों में पहुंचने की अपील की।






