उत्तर प्रदेशप्रयागराज
अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी
खनन इंस्पेक्टर ने लालापुर थानाध्यक्ष को दिया प्रार्थना पत्र

जन एक्सप्रेस/प्रयागराज।
थाना लालापुर क्षेत्र के मझियारी तरहार गांव में अवैध खनन की शिकायत ग्रामीण अंकुश पांडेय द्वारा जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों से की गई थी।शिकायत पर सोमवार को खनन निरीक्षक वैभव सोनी नायब तहसीलदार विजय कुमार व एसीपी बारा लालापुर थाना की पुलिस गांव के साथ मझियारी तरहार यमुनाघाट पर अवैध खनन की जांच करने पहुंच गए।नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को मौके पर बुलाया।
जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में यमुना नदी से नाव व बोट से निकाली गई बालू 50 से 60 टन अवैध बालू यमुनाघाट पर पाया गया।खनन निरीक्षक ने लालापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पत्र दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक लालापुर अजय कुमार मिश्र ने बताया की खनन विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है।स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।






