
जन एक्सप्रेस डुंडा/उत्तरकाशी। राजकीय शिक्षक संघ द्विवार्षिक अधिवेशन–2025 के तहत विकासखंड डुंडा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के निर्विरोध चयन के उपलक्ष्य में होटल राजाजी के सभागार में आभार एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा तथा शिक्षक हितों से जुड़े प्रमुख मुद्दों—पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक कल्याण नीतियों और विद्यालयों में संसाधन वृद्धि जैसे विषयों पर विस्तृत विमर्श किया गया।गोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश अवस्थी, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष अजय वरावत, उपाध्यक्ष बिजयपाल रावत, सचिव रामगोपाल पंवार, पुरानी पेंशन बहाली के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश बिजल्वाण, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. अनिल नौटियाल सहित अनेक कर्मचारी एवं शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक हितों की रक्षा करना और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी और विद्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के मुद्दों पर संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई।कार्यक्रम के अंत में नवचयनित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन को अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया।






