दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव मंदिर में ड्रेस कोड लागू

हरिद्वार । देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों धार्मिक स्थलों पर ड्रेस कोड का मामला सुर्खियों में है। साधु-संत मंदिरों की पवित्रता और गरिमा बनाए रखने के लिए ड्रेस कोड की मांग उठा रहे हैं। कई मंदिरों में महिलाओं और लड़कियों को छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं करने की अपील की गई है। इसको लेकर मंदिरों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं। अब अब हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में महिलाओं और लड़कियों को छोटे कपड़े पर रोक संबंधित पोस्टर लगा दिए गए हैं।
इसमें अपील की गई है कि महिलाएं या लड़कियां शॉर्ट कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें। इसके अलावा पोस्टर में ये भी कहा गया है कि छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बर्मडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करें।
इस मामले में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि यदि कोई महिला या पुरुष नियम का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि उनकी अपील का महिलाओं और लड़कियों ने भी स्वागत किया है।