उत्तराखंड
बदरीनाथ हाइवे पर पहाड़ी से टकराया वाहन, चालक हुआ घायल

गोपेश्वर । बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड़ से आगे जेपी चट्टान के पास एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टक्कराया। इससे वाहन चालक विक्रम सिंह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेज दिया है।
वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहा टैम्पो ट्रैवलर संख्या आरजे 14टीएफ 0437 लामबगड़ से आगे जेपी चट्टान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल 12 लोग सवार थे 11 लोगों को सामान्य है। चालक विक्रम सिंह के पैर की हड्डी टूट गयी है। उसे रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।