उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

एसएसबी-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशीली दवा बरामद, तीन गिरफ्तार

भारत-नेपाल बार्डर पर ड्रग्स तस्करों की सक्रियता से बढ़ा नशीले पदार्थों की तस्करी

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: महराजगंज जिले के भारत-नेपाल के सीमा क्षेत्र से नशे का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही प्रतिबंधित दवा व नशीले पदार्थों की बरामदगी इस बात की तस्दीक कर रही है कि नशा कारोबार के सरगना अब भी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर हैं। वैसे सीमा पर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अब एसएसबी और पुलिस संयुक्त टीम बनाकर तस्करों के विरुद्ध अभियान चला दिया हैं। इसी क्रम में भारत नेपाल बार्डर पर तैनात ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन और 22वी वाहिनी एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर बार्डर के पिलर संख्या 506 के समीप से तीन संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवा की बड़ी खेप मिली है। जिसमें ऑनरेक्स सिरफ 58 अदद, नशीली इंजेक्शन 413 एम्पुल, 2615 कैप्सूल और 2 लाख 83 हजार 30 रूपये नेपाली मुद्रा, 2960 रुपए भारतीय मुद्रा और नेपाली नंबर प्लेट की दो बाइक भी बरामद हुई है। पकड़ें गए भारतीय और नेपाली आरोपितों की पहचान सूरज खरवार निवासी ठूठीबारी, चेत नारायण चौधरी, कुल नारायण चौधरी निवासी नवलपरासी राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में एसएसबी इंस्पेक्टर अभय कुमार यादव, रामधनेश यादव, देवेंद्र कुशवाहा, व कोतवाली के उपनिरीक्षक विक्की कुमार बबन वर्मा, मृत्युंजय तिवारी, बलवंत यादव शामिल रहे। इस संबंध में कोतवाली महेंद्र मिश्रा ने बताया कि नशीली दवाओं, बाइक और करेंसी को कब्जे में लेकर आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामल दर्ज कर जेल भेज दिया है।

बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी:
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पैर पसारते मादक पदार्थ के इस कारोबार से इलाके की हकीकत सामने आई है। सोनौली, ठूठीबारी, भैरहवा, बुटवल, नवलपरासी और बार्डर से सटे गावों के हजारों युवा नशे की चपेट में हैं और इनमें 16 से 30 साल और 11 वर्ष के बच्चे तक शामिल हैं। मादक पदार्थों की सेवन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका ही फायदा इलाके के मादक पदार्थो के तस्कर उठा रहे है। यह अवैध कारोबार भारत ही नहीं बल्कि नेपाल राष्ट्र के भी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है।

धंधेबाजी के सरगना की तलाश में पुलिस और एसएसबी के जवान:
पुलिस और एसएसबी के जवान लगातार इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अपने सूत्रों के सहारे इस कारोबार में लिप्त बड़ी मछलियों को पकड़ने की फिराक में है। यदि जल्द ही इस कारोबार में लिप्त बड़े तस्करों की गिरफ्तारी हो गई तो काफी हद तक इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग सकेगा। महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि सीमावर्ती थानों को निर्देशित किया गया है कि नशे के कारोबार पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

नेपाल राष्ट्र में होती है दवा की खपत:
सूत्रों की माने तो ठूठीबारी सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के आपसास कुछ ऐसे युवा है जो इस अवैध ड्रग्स कारोबार में संलिप्त है, और वह सुरक्षा एजेंसियों के पकड़ से दूर है। हालांकि पुलिस एवं एसएसबी की कार्रवाई से ड्रग तस्करो ने काम का तरीका भी बदल लिया है। अभी तक जहां सुनिश्चित ठिकाने से काम को अंजाम दिया जाता है, तो वहीं अब मोबाइल के भेजे लोकेशन पर दवाओं को पहुंचाया जा रहा है। जिसके बाद नशीली दवाओं को बैग व झोले में छुपा कर पगडंडी रास्तों के जरिए कैरियरो के माध्यम से सीमा पार पहुंचाए जाते है।

सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई में गिरफ्तार हुए धंधेबाज:
· 08 नवंबर को निचलौल आबकारी इंस्पेक्टर व एसएसबी की टीम ने ब्राउन शुगर के साथ बाइक सवार मिथिलेश कन्नौजिया निवासी सिसवा बाजार को दबोचा।
· 28 अक्टूबर को निचलौल आबकारी इंस्पेक्टर व झूलनीपुर एसएसबी 514 ग्राम गांजा के साथ इंद्रेश यादव निवासी कस्बा निचलौल को गिरफ्तार किया।
· 29 अक्टूबर को सोनौली पुलिस व एसएसबी ने प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के साथ रियाजुद्दीन निवासी सोनौली को पकड़ा।
· 04 अक्टूबर को निचलौल आबकारी इंस्पेक्टर व एसएसबी टीम ने 200 ग्राम चरस के साथ सुभान उल्लाह खान निवासी ठूठीबारी को गिरफ्तार किया।
· 04 अक्टूबर को ठूठीबारी एसएसबी की जवानों ने राजाबारी गांव के समीप से लावारिस हालत में बड़ी मात्रा नशीली इंजेक्शन की खेप बरामद की।
· 16 सितंबर को परसामलिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना नशीली इंजेक्शन सहित दीपक चमार, जुगेश कोडरी निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
· 15 सितंबर को ठूठीबारी पुलिस और एसएसबी ने भरवलिया गांव से प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ बबलू मद्धेशिया निवासी निपनिया को गिरफ्तार किया है।
· 03 अगस्त को आबकारी इंस्पेक्टर वैभव कुमार यादव मय टीम ने संदिग्ध युवक राहुल यादव निवासी रामकोला के कब्जे से 55.56 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद कर उसे जेल भेजा।
· 28 अगस्त बरगदवा पुलिस और एसएसबी ने नशीली दवा संग आशीष चौधरी निवासी बरगदवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
· 22 जुलाई को आबकारी इंस्पेक्टर वैभव कुमार यादव मय टीम ने 35. 35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ धीरज पासवान और अनिकेश को गिरफ्तार किया।
21 जुलाई को एसएसबी जवानों के विशेष टीम ने बहुआर कला के समीप से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आशीष यादव निवासी झूलनीपुर को पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button