अमेठी में भीषण आग से परिवार का सबकुछ खाक, मवेशी भी झुलसे; गांव में अफरा-तफरी

जन एक्सप्रेस/मोहनगंज: अमेठी मोहनगंज थाना क्षेत्र के बालदास मजरे कमई गांव में बृहस्पतिवार देर रात करीब 9:30 बजे छप्पर में लगी आग से एक परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया। तेज़ लपटों ने देखते ही देखते पूरे घर के सामान व मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, निशा शर्मा पत्नी स्व. विजय कुमार के घर में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी कारण अधिकांश घरेलू सामान बाहर बने छप्पर के नीचे रखा गया था। अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में पूरा छप्पर धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ भी बचाया नहीं जा सका।अग्निकांड में परिवार का बहुमूल्य पशुधन भी नहीं बच सका।एक भैंस,दो भैंस के बच्चे,एक गाय,एक गाय का बछड़ा
ग्रामीणों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मवेशी बाहर निकल भी नहीं पाए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आग में परिवार का लगभग हर जरूरी सामान जल गया, जिसमे
धान, गेहूँ, तीन साइकिलें, कपड़े, जरूरी कागज़ात, फ्रिज, अलमारी और करीब 50 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन शामिल हैं।अग्निकांड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि ग्रामीण इसे चिंगारी या शॉर्ट सर्किट का परिणाम मान रहे हैं। घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है।गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि परिवार फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सके।






