भुगतान न मिलने से गोशाला की व्यवस्थाएं बदहाल
ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाबागंज,बहराइच। विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसैया में अब्दुल्लागंज जंगल के निकट बने अस्थाई गौ आश्रय स्थल की व्यवस्थाएं काफी बदहाल हो चुकी है। अस्थाई गौ आश्रय स्थल बैरिकेटिंग बल्लियां जर्जर हो चुकी हैं। गो आश्रय स्थल में लगभग 460 की संख्या में गोवंश पल रहे हैं। जिनकी रखवाली के लिए मजदूर रखे गए हैं। मजदूरी समय पर न मिलने से कार्य छोड़ कर भाग रहे हैं। जिसके चलते गायों को खाने के लिये भूसा एवं चारा का संकट पैदा हो गया है। गोवंश दुबले पतले व बीमारी का शिकार हो सकते हैं।
अस्थाई गो-आश्रय स्थल की देखरेख कर रही महिला ग्राम प्रधान राजकुमारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है। जिस कारण गौ संरक्षण में बाधा उत्पन्न रही है. डेढ़ वर्ष पूर्व गौशाला में जलभराव होने के कारण काफी कीचड़ व गन्दा पानी जमा हो गया था। जिसे कीचड़ मुक्त गो-आश्रय बनाने के लिए ईंटे बिछवाकर फर्श बनावाया गया। कार्य का इस्टीमेट व एम.बी. पूर्ण बनी रखी होने के बावजूद किसी भी मद से अभी तक भुगतान नही किया गया है। गौशाला की एक ओर टीन शेड टूटा हुआ है, जिसके लिये कई महीनों पूर्व सचिव को अवगत कराया गया।
मरम्मत न होने के कारण जानवर असुरक्षित हैं, लेकिन सुनकर भी अनसुना कर दिया जा रहा है। वहीं गोवंशों के चारा धनराशि व देखभाल के लिए रखे गए मजदूरों की मजदूरी के भुगतान को लेकर सचिव द्वारा 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है, कमीशन न देने की वजह से भुगतान नही किया जा रहा है। जिसके कारण गोवंशों को चारे व देखभाल पर संकट उत्पन्न हो गया है।