पत्नी के वियोग में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, झाँसी के लिए किया रिफर

जन एक्सप्रेस/महोबा l श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलरही गांव में पत्नी के वियोग में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है बिलरही गांव निवासी उमराव और उसकी पत्नी मीरा की शादी हुई थी। करीब छह महीने पहले उमराव अपनी पत्नी के साथ बेहतर भविष्य और रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब गया था। वहां कुछ दिन मजदूरी करने के बाद मीरा अपने मायके लौट आई लेकिन वापस ससुराल नहीं गई बीते छह महीनों से उमराव अपनी पत्नी के विरह में परेशान था। परिजनों के अनुसार उसने कई बार मीरा को वापस लाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका। शनिवार शाम उमराव एक बार फिर अपनी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा लेकिन मीरा ने उसके साथ घर आने से साफ इनकार कर दिया पत्नी के इस इनकार से उमराव बुरी तरह टूट गया। शनिवार शाम जब वह घर लौटा तो मानसिक तनाव में उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह तड़पने लगा। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके चलते उसे बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।






