धूमधाम से दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन
भक्तों ने नम आंखों से की मां की विदाई

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर नगर नयी आबादी योगीनाथ तिराहा स्थित चर्चित मां दुर्गा प्रतिमा को बड़े ही धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ जलूस निकाल कर नगर भ्रमण कर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
नगर के नयी आबादी मोहल्ला स्थित श्री आदि दुर्गा पूजा समिति ने शनिवार को भव्य ढंग से मां दुर्गा की प्रतिमा का विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें मोहल्ले की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने मां का सिंगार कर भक्ति मय गीत गाते हुए पुरूषों के साथ नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई किया।इस दौरान जलूस गाजे बाजे के साथ योगी तिराहे से रोडवेज तहसील से खुटहन मार्ग होते हुए विसर्जन स्थल बनुवाडीह में जाकर समाप्त हुआ।इस दौरान सुनील अग्रहरि टप्पू, राकेश अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि,मुकेश जायसवाल, कालीप्रसाद वीरेंद्र अग्रहरि ( वीरू)किशन, अंकुर श्रीवास्तव,रवि जायसवाल, प्रियम अग्रहरि, हर्ष अग्रहरि,शुभम अग्रहरि, रवि , उत्सव अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि,दिव्यांशु,साहिल, बबलू अग्रहरि, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






