दिल्ली/एनसीआरदेश

दिल्ली में धूल भरी आंधी आई और हुई हल्की बारिश…

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी आई और हल्की बारिश हुई। मौसम खराब हो जाने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की दो उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया।

मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक परामर्श में कहा,‘‘निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।’’

आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने की सलाह दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने जनकपुरी बी-2 में एक बड़े पेड़ के टूटने से सड़क अवरुद्ध होने के मद्देनजर धरम मार्ग और जनकपुरी की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है।

यात्रियों से इन रास्तों का उपयोग करने से बचने को कहा गया है। तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

दिल्ली में रात में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की बारिश होगी।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button