ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य ई-रिक्शा चालकों सहित आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना था। इस अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ महराजगंज नगर के विभिन्न टैक्सी, टेंपो एवं ई-रिक्शा स्टैंड पर पहुंचे। वहां मौजूद चालकों और यात्रियों को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि सड़क पर हमेशा बाएं ओर चलें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें। अधिकारियों ने विशेष रूप से ई-रिक्शा चालकों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित और नियमबद्ध ढंग से वाहन चलाकर स्वयं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह अभियान नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।






