बहराइच में महसूस किए गए भूकंप के झटके लोगों से बाहर निकले लोग
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.24 मापी गई, लोगों में दहशत व्याप्त
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिले में शुक्रवार की देर रात भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इस भूकम्प का केन्द्र बिन्दु नेपाल राज्य रहा। भूकम्प के झटके बहराइच से लेकर दिल्ली तक महसूस किये गये। दो बार आये भूकम्प के झटकों से लोगों में भगदड़ मच गयी। लोग घरों से बाहर निकलकर एक-दूसरे को भूकम्प आने की जानकारी देने लगे।
जनपद में पिछले कुछ महीनो से भूकम्प जल्दी आ रहे हैं। अभी कुछ माह पूर्व जनपदवासियों ने भूकम्प के झटके महसूस किये थे और इस बार रात 11ः36 बजे भूकम्प का पहला झटका महसूस किया गया। झटका इतना तीव्र था कि सोतेे हुए लोग भी जाग गये और घरों से बाहर निकलकर पड़ोसियों को भूूकम्प आने की जानकारी देते हुए उनसे बाहर निकलने को कहा। देखते ही देखते बड़ा हुजूम बाहर निकला। अभी लोग इस झटके से उबर भी नहीं पाये थे कि 11ः42 बजे भूकम्प का एक झटका और महसूस किया गया।
भूगर्भ शास्त्रियों के अनुसार पहला झटका 6.24 की तीव्रता वाला था, जिसे रिक्टर स्केल पर देखा गया। मालूम हो कि तराई क्षेत्र में बसा बहराइच जनपद भूकम्प के जोन में आता है। नेपाल से सटा होने के कारण जब-जब नेपाल में भूकम्प आया तो उसके झटके यहां भी महसूूस किये गये। ऐेसे में जनपदवासियों को अब रात के समय भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।