देश
शांतनु के एक और खास निलय से ईडी की पूछताछ
कोलकाता । राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी के एक और खास निलय मलिक से पूछताछ शुरू की है। वह एक प्रमोटर है। हालांकि शुरुआत में वह राज्य पुलिस में सामान्य सिविक वॉलिंटियर्स हुआ करता था लेकिन वहां से एक प्रमोटिंग की बहुत बड़ी संस्था का निदेशक बना है।
आरोप है कि यह संस्था शांतनु की थी और निलय डमी के तौर पर काम कर रहा था। उसकी प्रमोटिंग संस्था में पार्टनर के तौर पर शांतनु की पत्नी भी शामिल थी। बाद में उसी संस्था से निलय को हटा दिया गया था। दिलचस्प बात यह है कि इसी निलय के नाम पर शांतनु ने गाड़ी जमीन और कई अन्य संपत्तियां खरीद रखी है। इस संबंध में निलय से सवाल-जवाब हो रहे हैं। इसके पहले जब गत 18 मार्च को ईडी ने हुगली के बालागढ़ में शांतनु के रिसॉर्ट में छापेमारी की थी तब भी निलय को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन तब बहुत अधिक सवाल-जवाब नहीं हो पाए थे।