दिल्ली/एनसीआर

गांव में बने नए स्कूल का शिक्षा मंत्री ने किया निरीक्षण

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के स्कूलों में विजिट की श्रृंखला को जारी रखते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बादली विधानसभा के लिबासपुर गांव में बनाए जा रहे स्कूल का निरीक्षण किया। लिबासपुर गांव में स्कूल लगभग बनकर तैयार हो चुका है।

यह स्कूल चार मंजिला बिल्डिंग में बना है। यहां 127 क्लासरूम, आठ लैब, दो लाइब्रेरी और 250 बच्चों की क्षमता वाले एमपी हॉल आदि से लैस है। साथ ही भविष्य में इस स्कूल में इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने की भी तैयारी है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि स्कूल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चूका है और बचा हुआ कार्य 2-3 हफ्ते में पूरा हो जायेगा।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा 2015 में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार से पहले सरकारी स्कूलों का हाल किसी खंडहर से कम नहीं होता था। टूटी दीवारे,अंधेरे कमरों में बच्चों का भविष्य भी कही गुम हो जाता था लेकिन मुख्यमंत्री ने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई इसी का नतीजा है कि दिल्ली के गांवों में भी ऐसे शानदार सरकारी स्कूल बनाकर तैयार हो रहे है। जिसमें हम अमीर-गरीब हर तबके के बच्चों के लिए वर्ल्ड-क्लास शिक्षा सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button