आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, चिड़ियाघर से रेल म्यूजियम तक मिला ज्ञान और रोमांच

जन एक्सप्रेस/सोनौली: महराजगंज आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को गोरखपुर के प्रमुख शैक्षणिक एवं मनोरंजन स्थलों का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने पुस्तकों से इतर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।
भ्रमण की शुरुआत चिड़ियाघर से हुई, जहाँ बच्चों ने विभिन्न जंगली जानवरों, पक्षियों और रींगने वाले जीवों को नजदीक से देखा। सूचना पट्टों के माध्यम से उन्हें जीव-जंतुओं की प्रजातियों, जीवन-चक्र और संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके बाद विद्यार्थियों ने 7D थिएटर में ज्ञानवर्धक एवं रोमांचक शैक्षणिक फिल्म का आनंद लिया। तत्पश्चात बच्चों ने नौका विहार किया, जहाँ शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण और जल-जीवों के महत्व पर जानकारी दी।
भ्रमण का अंतिम पड़ाव रेल म्यूजियम रहा। यहाँ विद्यार्थियों ने भाप इंजन, डीजल इंजन, खिलौना ट्रेन और ऐतिहासिक रेल डिब्बों को देखा तथा भारतीय रेल के इतिहास और तकनीकी विकास से परिचित हुए।
प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।






