वृक्षारोपण अभियान-2035 की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
1 से 7 जुलाई तक चलेगा व्यापक पौधारोपण अभियान, 72 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान-2035 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में 1 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान की रणनीति और क्रियान्वयन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 72,33,520 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करना है।
उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि गोपाल वन, सौर्य वन, ग्राम वन और विरासत वाटिका जैसे स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पौधारोपण की सटीक योजना बनाई जाए। साथ ही उन्होंने नगर पालिका और ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया कि मंदाकिनी नदी के किनारे और शहर में शामिल ग्राम पंचायतों में भी पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। विद्यालयों के बच्चों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम वन योजना में धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए खंड विकास अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में वन ग्राम योजना के अंतर्गत पौधारोपण होना है, वहां तारबंदी और सुरक्षा की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिया गया कि फलदार वृक्षों के लिए जिला उद्यान अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। सभी विभागों को वन विभाग की नर्सरी से पौधों का उठान कर समय पर पौधारोपण कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कुमार कटियार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, समस्त खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।






