चोरी का विरोध करने पर बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एक तरफ स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट है। वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा इंतजाम को धत्ता बताते हुए एक घर के अंदर घुसकर न केवल लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि विरोध करने पर घर के मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कें लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
मृतक की पहचान 64 वर्षीय दयाराम यादव के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ जैतपुर थाना इलाके के मीठापुर कॉलोनी में रहते थे। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर रही है, जिससे कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में पता चल सके। इसके अलावा मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि लूटी गई ज्वेलरी कितनी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे थे। ऊपर गेट बंद था। बदमाशों ने उसे काट करके नीचे आए और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस बीच जब दयाराम ने उनका विरोध किया तो बदमाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव के द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। मामले को सुलझाने के लिए मौके पर लोकल पुलिस के अलावा जिले की ऑपरेशन सेल को लगाया गया है।