पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों और शिक्षकों ने मंडलीय अस्पताल में दिया धरना
वाराणसी । पुरानी पेंशन बहाली व सरकारी संस्थानों में निजीकरण को बंद करने के लिए कर्मचारी संगठन लामबंद होने लगे हैं। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त आवाहन पर गुरुवार को कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल परिसर में कर्मचारियों और शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना में पुरानी पेंशन बहाली,सरकारी संस्थानों में निजीकरण को बंद करने सहित 12 सूत्री माँगों को लेकर कर्मचारी नेता मुखर रहे। धरना के बाद कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान संयुक्त मोर्चा के वाराणसी अध्यक्ष रमाकान्त ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, सरकारी संस्थानों का निजीकरण को बंद करने तथा आउटसोर्सिंग, संविदा, वर्कचार्ज कर्मचारियों के नियमितीकरण सेवा सुरक्षा की नीति बनाने की मांग उठाई गई । इसके अलावा राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करने व कर्मचारी संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर करने कॉडर पुनर्गठन, सेवा नियमावली का प्रख्यापन, घाटे में चल रहे निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एवं अन्य लाभ सामान्यरूप से देने की पुरजोर आवाज उठाई। धरना-प्रदर्शन में मोर्चा से सम्बद्ध घटक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, फार्मेसिस्ट फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ फारेस्ट एसोसिएशन आदि धरने में शामिल हुए।