बहराइच से अटेवा संयोजक संदीप वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली रवाना हुए कर्मचारी
दिल्ली में सोमवार को आयोजित धरने में करेंगे शिरकत
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पुरानी पेंशन को लेकर आगामी एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली शंखनाद रैली के लिए जनपद बहराइच से सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी रवाना हुए। जिला सांयोजक संदीप वर्मा बताया कि जीवन में पुरानी पेंशन बहुत जरूरी है। वह बुढ़ापे का सहारा है। सरकार नई पेंशन नीति थोप कर बुढ़ापे का सहारा छीन रही है। इससे लोगों का बुढ़ापा काटना मुश्किल हो जाएगा। उसको वापस दिलाने के लिए अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर 1 अक्टूबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन एवं धरना दिया जाएगा।
जिसमें सरकार से नई पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। इसके लिए जनपद बहराइच से हजारों की संख्या में अध्यापक कर्मचारी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अटेवा महामंत्री राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि कर्मचारियों पर जबरन एनपीएस थोपना सरकार को भारी पड़ेगा। सरकार खुद विधायक एवं सांसदों को पुरानी पेंशन दे रही है और कर्मचारियों पर जबरन एनपीएस थोप रही है।
जिसे कर्मचारी सहन नहीं करेंगे और आगामी चुनाव में इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। दिल्ली रवाना होने वालों में तीनों संवर्ग राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक उच्च शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट फार्मासिस्ट, विद्युत, रेलवे, पंचायती, राजस्व, सिंचाई, गन्ना, आपदा प्रबंधन लेखपाल संघ, जूनियर शिक्षक संघ शामिल हैं। यह जानकारी विपिन कुमार साहू, रामू यादव ने दी।