उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल, चल रहा इलाज

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़:जिले के कोहड़ौर थाना इलाके के मदाफरपुर क्षेत्र में स्वाट टीम व कोहड़ौर पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली। घायल दोनों बदमाशों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।मिली जानकारी के अनुसार कोहड़ौर पुलिस व स्वाट टीम ने थाना इलाके के मदाफरपुर क्षेत्र में कोनी नहर के पास चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों घायल हो गये। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। पकड़े गये दोनों बदमाश आदित्य यादव व दीपक यादव सगे भाई हैं। दोनों उत्तराखंड के लखनपुर गांव के निवासी हैं। वर्तमान में दोनों सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ में रह रहे थे। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक के साथ ही बारह हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं जबकि आदित्य के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है। दोनों अभियुक्त राहगीरों के साथ टप्पेबाजी करते थे। हाल ही में कोहड़ौर थाना इलाके में दो अलग अलग जगहों पर टप्पेबाजी की वारदात हुई थी। मुकदमा दर्ज कर कोहड़ौर पुलिस सरगर्मी से टप्पेबाजों की तलाश कर रही थी। एएसपी पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस व दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनो उत्तराखंड के लखनपुर के रहने वाले हैं। दोनों अभियुक्त भोले भाले यात्रियों को लिफ्ट देने ( घर पहुंचाने ) के बहाने बाइक पर बैठाते थे और बीच रास्ते में टप्पेबाजी कर यात्रियों का सामान लेकर फरार हो जाते थे। दोनों के पास से तमंचा, बाइक बरामद होने के साथ ही जिनके साथ घटना किये हैं उनके आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button