उत्तर प्रदेशपीलीभीत

मुख्यमंत्री ने पीलीभीत चित्रकूट में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान

बेटी की चौथी लेकर लौट रहे थे सभी कार सवार, मची चीज पुकार

जन एक्सप्रेस, मुकेश कुमार

पीलीभीत।उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में देर रात दावत में शामिल होकर लौट रहे उत्तराखंड के लोगों की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पेड़ टूटकर कार पर ही गिर गया। हादसे में चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच घायल हुए। उन्हें मेडिकल कालेज भिजवाया गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसा टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुआ। उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र की निवासी हुस्ना बी का निकाह पीलीभीत सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई के अनवर अहमद से हुआ। गुरुवार को वलीमे की दावत थी। जिसमें लड़की पाक्षिक लोग भी आए थे। सवार होकर देर रात वापस जाते वक्त न्यूरिया क्षेत्र में कार एक बारात
घर के पास पलट गई और पेड़ से टकरा गई। पेड़ भी कार के ऊपर ही गिर गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे में कार चालक समेत पांच की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच घायलों की हालत गंभीर है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। परिवार वाले भी आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हैं।

लगभग 110 से ज्यादा की थी कार की स्पीड

बताते चलेगी पीलीभीत में अर्टिगा कार जो की खाई में गिर गई और पेड़ से टकरा गई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं।
गुरुवार देर रात घर लौट रहे जहां जनपद के न्यू ईयर थाना क्षेत्र के पास यह हादसा हुआ जिसमें मृतकों में शरीफ अहमद मंजूर अहमद मुन्नी बाबुद्दीन की मौत हो गई वहीं घायलों में गुलाम राजा अमजदी जाफरी बेगम राइस अहमद शामिल है बताते चले कि हादसे के समय कार की स्पीड लगभग 110 से भी ज्यादा की थी वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।

आज पड़ोस के मौकाएं वारदात पर तो पहुंचे लेकिन किसी को बाहर नहीं निकाल पाए

गुरुवार देर रात लगभग 11:00 बजे के आसपास हुए हादसे में जहां की पुकार मच गई यह सुन आज पड़ोस के लोग तो जुड़ गए लेकिन एक्सीडेंट में कार बुरी तरह झुलस गई लोगों ने कर में सवाल लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन किसी को भी बाहर नहीं निकाल पाए हालांकि थोड़ी देर पर सूचना मिलते ही पुलिस भी आई पुलिस ने बुलडोजर बुलवाकर कर के ऊपर पड़े पेड़ को हटाया करीब 2 घंटे तक चल रिस्क में जहां जाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकल गया। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया वहां पर डॉक्टरों ने सभी को देखकर छह लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य कार में सवार चार लोगों की हालत गंभीर हैं।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि कार के पेड़ से टकराने के चलते हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल है। जिनका उपचार चल रहा है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button