2024 से पहले प्रत्येक पात्र पा जाएगा आवास : निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी
पीएम आवास योजना की चाभी पाकर गद-गद हुए 100 लाभार्थी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। 2024 के चुनाव से पहले क्षेत्र में रहने वाला हर पात्र व्यक्ति अपनी-अपनी छत के नीचे रहने लगेगा। डबल इंजन की सरकार ने प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक आवास पहुंचा दिया है। उक्त बातें पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने विकास खंड सभागार रामनगर में आयोजित ग्रह प्रवेश एवं चाभी वितरण समारोह कार्यक्रम में कही। यहां श्री अवस्थी ने 100 लाभार्थियों को चाभी वितरण करने के साथ उनसे अपने मन की बात को भी साझा किया। यहां कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक बोले कि सरकार के द्वारा आवास का पैसा माताओं और बहनों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है इसलिए अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि मकान का पैसा मकान में ही लगे इधर-उधर खर्च ना हो।
जब आप सभी के मकान बन कर तैयार हो जाएंगे तभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो पाएगा। यह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदैव गरीबों के लिए भला ही किया है। आज जब गरीब पक्की छत के नीचे रहता है तो वह सोचता है जब पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसने हमें पक्की छत मुनासिब की है। इस सरकार ने गांव के अंतिम छोर में बसे प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।
आगे कार्यक्रम में बीडीओ अमित त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से आप सभी जोड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ललित वर्मा, मनोज मिश्रा, चंदन मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामआसरे, सचिव दयानंद, अखिलेश दुबे, निखिल कनौजिया, कमलेश यादव, अखिलेश वर्मा, विजय, कमलेश अवस्थी, राजकमल पटेल, प्रदीप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।