एक्सीलेंस क्लासेज में प्रतिभा का धमाका: विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज में बच्चों ने दिखाया कमाल
प्रदूषण नियंत्रण से लेकर वाटर रिसाइकल तक के मॉडलों की धूम, मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

जन एक्सप्रेस।/महराजगंज: ठूठीबारी क्षेत्र के राजाबारी स्थित एक्सीलेंस क्लासेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ई. वरुण शर्मा (पीडब्ल्यूडी) द्वारा किया गया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रामहर्ष इंटर कॉलेज के संस्थापक रामहर्ष शर्मा, डॉ. अजय दुबे और विश्वम्भर पाण्डेय रहे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विविध वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन किया। इनमें प्रदूषण नियंत्रण, वाल्केनो फाउंटेन, ऑपरेशन सिंदूर, किडनी वर्किंग, वाटर रिसाइकल, एयर पॉल्यूशन साइंस आदि मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली ने भी सभी का ध्यान खींचा। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बच्चों से उनके मॉडलों से संबंधित सवाल पूछकर उनका उत्साहवर्धन किया। वही क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रथम स्थान खुश़ी गोंड, द्वितीय कुमकुम साहनी, तृतीय अभिषेक निषाद, चतुर्थ रमेश गौतम और पंचम तनु जायसवाल रहीं। कक्षा 10 में प्रथम स्थान आर्यन कसौधन, द्वितीय अनीशा, तृतीय माया पटेल, चतुर्थ रवि किशन भारती तथा पंचम सबीना खातून रहीं। कक्षा 9 में प्रथम स्थान शैलजा साहनी, द्वितीय रागिनी कसौधन एवं तृतीय निधि यादव ने प्राप्त किया।
गत वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 के कोचिंग टॉपर पलक निगम, विशाल कांदु तथा हाई स्कूल के कोचिंग टॉपर दिव्यल और सिद्धार्थ निगम को भी सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन में कोचिंग संचालक सुरेश गुप्ता, जितेंद्र पाण्डेय, दिनेश मणि त्रिपाठी, आनंद गुप्ता, नूरे आलम और बैजू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






