:जौनपुरउत्तर प्रदेश

दिव्यांग बच्चों का ज्ञान सफर: समग्र शिक्षा के तहत एक्सपोज़र विजिट सम्पन्न

जन एक्सप्रेस जौनपुर।समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय एक्सपोज़र विजिट का सफल आयोजन किया गया। सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर तीन बसों को शैक्षिक भ्रमण हेतु रवाना किया। बीएसए ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और सीखने के नए अवसर प्रदान करते हैं।जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि जनपद से कुल तीन बसें भ्रमण के लिए भेजी गईं। इनमें दो बसें बीएचयू विश्वविद्यालय एवं डीएलडब्ल्यू वाराणसी के लिए तथा एक बस मछलीशहर से गौरीशंकर धाम, सतहरिया और ढोलक धाम मंदिर के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों से दिव्यांग बच्चे इस शैक्षिक यात्रा में शामिल हुए, जिनके साथ सुरक्षा और सहयोग हेतु विशेष शिक्षकों की टीम भी तैनात रही।कार्यक्रम के दौरान डॉ. पी.डी. तिवारी, सीमा सिंह, ज्योति सिंह, माधुरी देवी, संतोष मिश्रा, रंगनाथ दुबे, राजेश भारती, प्रमोद माली, संजय मिश्रा, अमर बहादुर पटेल, शक्ति सिंह, आनंद यादव, विवेक सिंह, रुचि यादव, प्रमोद दुबे समेत बड़ी संख्या में विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button