UP POLICEउत्तर प्रदेशजौनपुर
जौनपुर मे 300 रुपये की बीयर पड़ी भारी, सिपाही सस्पेंड, भ्रष्टाचार का केस दर्ज

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर जिले के सुरेरी थाना में तैनात एक सिपाही की करतूत ने न सिर्फ पुलिस महकमे की छवि पर दाग लगाया है, बल्कि आम लोगों के भरोसे को भी झकझोर दिया है। भदकिन गांव से जुड़े एक मामले में सिपाही इबरान अली पर पीड़ित से बीयर के नाम पर 300 रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। शिकायत की जांच के बाद सिपाही को निलंबित करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।