उत्तर प्रदेशबाराबंकीराजनीति

मासिक बैठक में सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की अपना दल की सदस्यता 

जन एक्सप्रेस/रामगोपाल वर्मा

रामसनेहीघाट-बाराबंकी। विधानसभा दरियाबाद के गौ रक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम गोपाल वर्मा के आवास पूरेचुरई मजरे कोटवा सड़क में अपना दल एस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान देवेंद्र वर्मा ने बताया कि संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देसानुसार विधानसभा की मासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने के लिए हम सबको मजबूती के साथ काम करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्देश पर 2024 के लोकसभा को चुनाव को सफल बनाने के 24 घंटे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कार्य करना होगा। इस मौके पर पंकज वर्मा, मनीष, रवि,सुनील तिवारी, मित्रसेन यादव, शिवम तिवारी, राजेंद्र यादव, रमाकांत पाल, बालगोविंद वर्मा, शंकर सुमिरन वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अपना दल एस परिवार में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर पर प्रदेश सचिव डॉ नीरज पटेल,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महासचिव रजनीश वर्मा, अपना दल संस्थापक सदस्य शिवसरन वर्मा, युवा मंच के जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा, युवा मंच जिला महासचिव अमन पटेल, डॉ विवेक गौतम, ममतेश वर्मा, प्रभात वर्मा, अंशु वर्मा, गौतम वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button