कानपुर में फैक्ट्री में लगी आग….
कानपुर:- गोविंद नगर एफ ब्लॉक में सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री के पीछे खाली प्लाट में जल रहे कूड़े की चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटों ने फैक्ट्री में रखे रैक्सीन व फोम को अपनी जद ले लिया। फैक्ट्री में लपटे उठती देख आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
गोविंद नगर निवासी अशोक आहूजा ने बताया कि उन्होंने एफ ब्लॉक कृष्णा पार्क के पास स्थित मकान को प्रवीन चोपड़ा से किराए पर लिया था। मकान की पहली मंजिल पर अशोक साइकिल की गद्दी बनाने का काम करते है। बताया कि सोमवार को फैक्ट्री के पीछे स्थित खाली पड़े प्लाट में कूड़ा जल रहा था, जिसकी चिंगारी फैक्ट्री में आ गई।
चिंगारी ने फैक्ट्री में रखे रैक्सीन व फोम को अपनी जद में ले लिया। जिससे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ते देख उन्होंने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।