उत्तर प्रदेशबाराबंकी

सात मृतक व्यापारियों के परिवारों को मिले 10 लाख 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत शनिवार को जनपद के सात मृतक व्यापारियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की बीमा राशि वाणिज्य कर विभाग की ओर से प्रदान की गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत थे इसलिए इनके परिवार को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया गया है।

व्यापारियों के परिजनों को वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर अनिल कनौजिया ने बीमा राशि प्रदान की। सरकार से 10 लाख रुपए की बीमा राशि पाने वालों में जिले के अजय इंटरप्राइजेज कोटवा सड़क, औसानेश्वर किसान सेवा केंद्र हैदरगढ़, पारुल आइसक्रीम रामसनेहीघाट, अमित एजेंसी हैदरगढ़, यादव ट्रेडर्स गणेशपुर रामनगर, नारायण ट्रेडर्स धमेड़ी रामनगर व दिनेश इलेक्ट्रिक एंड सेनेटरी हाउस लखपेड़ाबाग सहित सात कंपनियों के मृतक व्यापारियों के परिवार शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button