उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

मछलीशहर में 18 वर्षीय युवक लापता, परिजनों का प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर सैय्यदवाड़ा, कस्बा मछलीशहर निवासी अब्दुल वाहिद के 18 वर्षीय पुत्र मो. कैफ चार दिन से लापता हैं। परिजनों के अनुसार मो. कैफ 12 नवम्बर 2025 को दोपहर 2:30 बजे घर से यह कहते हुए निकले थे कि “दस मिनट में लौट आएंगे”, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटे।

परिवारजन ने रात तक इंतज़ार किया, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क किया, जहां से भी कोई पता नहीं चल सका।

अगले दिन 13 नवम्बर 2025 को परिजनों ने थाना मछलीशहर में गुमशुदगी की तहरीर दी। मामला नम्बर 0024/2025 में दर्ज किया गया है।

परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद प्रशासन व पुलिस द्वारा बच्चे की खोजबीन में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे परिजनों में रोष व्याप्त है।

मो. कैफ के पिता अब्दुल वाहिद ने जिलाधिकारी जौनपुर से हस्तक्षेप कर थानाध्यक्ष मछलीशहर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है, ताकि उनके बच्चे का जल्द से जल्द सुराग मिल सके।

परिजनों का कहना है कि बेटे की अचानक गुमशुदगी से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद में दिन रात चिंतित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button