तीन किलो मीटर साइकिल रैस में फरदीन ने पाया पहला स्थान

जन एक्सप्रेस/ प्रशांत शर्मा
पूरनपुर। तीन किलो मीटर गंगा साइकिल रन का हुआ आयोजन, उप प्रभागीय वनाधिकारी ने झंडी दिखाकर साइकिल रैली को किया रवाना। पूरनपुर में उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला गंगा समिति पीलीभीत के द्वारा गंगा साइकिल रन का आयोजन किया गया। जिसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत अंजनी कुमार श्रीवास्तव के द्वारा झंडी दिखाकर साइकिलों को रवाना किया गया।
पूरनपुर कलीनगर मार्ग पर तीन किलो मीटर दूरी साइकिल रन का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम स्थान मोहम्मद फरदीन पब्लिक इंटर कालेज छात्र, द्वितीय स्थान पर अरुण कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज छात्र, तृतीय स्थान पर प्रमोद कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज छात्र, चौथे स्थान पर रघुवीर चौहान पब्लिक इंटर कॉलेज, पांचवे स्थान पर रहे नदीम अजहरी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी रही मौजूद।






