उत्तर प्रदेश
किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत
गौतमबुद्ध नगर : ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को आयी तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि देर शाम को थाना दनकौर क्षेत्र के अट्टा गुजरान गांव में रहने वाला प्रदीप (45) अपने खेत में काम कर रहा था तभी करीब साढ़े छह बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी।
उन्होंने बताया कि प्रदीप आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।