उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें

चित्रकूट में किसान की गेहूं फसल में डाली जहरीली दवा, एसपी से की शिकायत

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: जनपद के थाना रैपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरहाई निवासी एक किसान ने कुछ लोगों पर खेत में जहरीली दवा डालकर गेहूं की फसल नष्ट करने और विरोध करने पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित विशोषर सिंह एवं बनवारी लाल पुत्र स्वर्गीय नत्थू प्रसाद निवासी मगरहाई ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 16 जनवरी 2026 को शाम करीब 7 बजे उसके घर की महिलाएं खेत की ओर शौचक्रिया के लिए गई थीं, जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग उसके गेहूं के खेत में घुसे हैं। आवाज देने पर आरोपितों ने कुछ भी करने से इनकार कर दिया।

इसके बाद 19 जनवरी 2026 को सुबह करीब 8 बजे जब पीड़ित किसान अपने खेत पहुंचा तो देखा कि उसके गाटा संख्या 288 रकबा 0.0333 हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल जहरीली दवा डालकर नष्ट कर दी गई है, जिससे आधे से अधिक फसल जलकर गिर गई। पीड़ित का आरोप है कि जब वह सिंचाई कर रहा था, उसी दौरान आरोपितों ने ट्यूबवेल वाले से  पानी देने से मना किया और फसल नष्ट करने की धमकी दी। पीड़ित किसान ने मामले में प्रार्थना पत्र देकर  आरोपितों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है, जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button