
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी, — कृषि विज्ञान केंद्र, उत्तरकाशी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के अंतर्गत कृषक गोष्ठी एवं उन्नत बीज वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी का संबोधन सजीव प्रसारण के माध्यम से कृषकों ने सुना।कार्यक्रम में 400 से अधिक कृषकों एवं प्रतिभागियों की सहभागिता रही। उन्हें रबी फसलों के उन्नत बीज जैसे गेहूं (VL-3004, VL-829), जौ (VLB-118) तथा ओट (Kent) वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रणबीर महंत एवं खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार रहे। साथ ही कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषक उत्पादक संगठन एवं स्वयं सहायता समूह के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई।यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, उत्तरकाशी के प्रभारी डॉ. के. के. पांडे एवं वैज्ञानिकगण डॉ. मनीषा आर्या, डॉ. आर. एल. मीणा, डॉ. आकृति, डॉ. शशिधर बी. आर., श्री संजय कुमार, श्री सचिन पवार तथा सुश्री ज्योति बेरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना तथा उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों एवं वैज्ञानिक विधियों की जानकारी प्रदान करना रहा। इससे क्षेत्र के किसानों को उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में प्रेरणा मिली।






