किसानों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया रद्द
यमुनानगर । संयुक्त किसान मोर्चा जिला यमुनानगर की एक बैठक सोमवार को किसान नेता विजयपाल की अध्यक्षता में अनाज मंडी जगाधरी में हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर को अनाज मंडी जगाधरी में इकट्ठे होकर किसान काला दिवस मनाएंगे, इस दिन 2021 को लखीमपुर खीरी यूपी में किसान तीन काले कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, तो गाड़ी चढ़ा कर चार किसानों व एक पत्रकार की रोंदकर हत्या कर दी गई थी ।
बैठक से पहले संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मार्केट कमेटी के सचिव से उनके कार्यालय में मिला। उन्होंने बताया कि मंडी में जल्दी ही गेट पास बनाने शुरू कर दिए जाएंगे और सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। इसलिए मुख्यमंत्री के विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय स्थगित किया गया। एसकेएम ने मांग की कि अन्य मांगों के बारे में सरकार जल्दी से जल्दी निर्णय लेकर समाधान किया जाए, अन्यथा 3 अक्टूबर के बाद बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में सुभाष गुर्जर,संजू गुंदियाना, जरनैल सिंह सांगवान विशेष रूप से शामिल रहे।