उत्तर प्रदेश
किसानों को मछली पालन और सिंघाड़े की खेती के लिए बढ़ावा दिया जाए : जिलाधिकारी
हरदोई । कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (खेत तालाब) वर्षा जल संचयन, सिंचाई, मछली पालन व सिंघाड़े की खेती को जनपद में बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप पात्रों के चयन का कार्य कर लिया जाए। जनपद का लक्ष्य बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। किसानों को फोन कर आवेदन रिजेक्ट होने की सूचना और कारणों के बारे में बताया जाए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत जल भराव क्षेत्रों के सुधार, एवं उपचार के लिए जलभराव क्षेत्रोपचार, कृषि वानिकी, वृक्षारोपण का कार्य कार्ययोजना बनाकर मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराया जाए। क्षेत्र पंचायतों से भी इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त किये जायें।