उत्तर प्रदेशशिक्षा-रोज़गारसीतापुर

किसान का बेटा बना अभियोजन अधिकारी,जिले का बढ़ाया मान

Listen to this article
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिसवां (सीतापुर)। सकरन क्षेत्र के ग्राम बेलवा बसहिया निवासी आराध्य मिश्रा ने एपीओ बनकर जनपद के नाम रोशन किया है। जनपद की बिसवां तहसील के थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम बेलवा बसहिया निवासी रामनरेश मिश्र जो कि एक किसान है एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका विमला मिश्रा के सबसे छोटे बेटे का चयन अभियोजन अधिकारी बनने पर क्षेत्रवासियों सहित जिले में खुशी की लहर है.छः भाई एवं दो  बहनो में सबसे छोटे आराध्य की कक्षा एक  से आठ  तक की पढ़ाई बिसवां के सेठ देवेश्वर  दयाल मोंटेसरी स्कूल से की।उसके बाद हाइस्कूल एवं इंटर की पढ़ाई श्री राम चम्पा देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसवां से की।
एलएलबी लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जे एन पी जी कॉलेज (केकेसी) चारबाग़ से किया तथा एलएलएम एमिटी यूनिवर्सिटी 2019 से किया। मिश्रा का चयन  फरवरी में ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अभियोजन अधिकारी के पद पर ओवरऑल चौबीसवीं  रैंक पर हुआ था. बुधवार को घोषित अंतिम परिणाम में आराध्य ने पूरे प्रदेश में ओवरआल पांचवीं  रैंक हासिल की है.।आराध्य ने अपनी सफलता का श्रेय विशेषरूप से अपनी माता, गुरुजनो, भाई राहुल और आकाश सहित अपने मित्रों मनोज, निशांत एवं शैलजा को दिया है। इस उपलब्धि पर गाँव सहित नगर में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button