फतेहपुर: बाबा के बुलडोजर की गरज, सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा

जन एक्सप्रेस/ फतेहपुर: जिले के खागा तहसील के चाँदपुर ओढेरा गांव में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर निर्माण कराए जाने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसे बाबा का बुलडोजर नाम दिया।
ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह जमीन बारात घर के निर्माण के लिए आवंटित की गई थी। हालांकि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा इस सरकारी जमीन पर निजी स्वार्थ के लिए अवैध निर्माण करवाया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे और प्रशासन का समर्थन किया।
प्रशासन की सख्ती से बढ़ा डर
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य अतिक्रमणकारियों में खौफ का माहौल है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।






