फतेहपुर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विपक्ष पर जमकर बरसे
फतेहपुर। भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन दाखिला में शामिल होने आए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फतेहपुर की सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने नारा दिया कि 100 वोटों में 75 प्रतिशत वोट हमारा है, शेष बचे 25 प्रतिशत में भी बंटवारा है। बंटवारे में भी हमारा है। उन्होंने कहा कि मुख्तार और अतीक को आदर्श बताने वाला विपक्ष डिरेल्ड है,देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
शादीपुर मोहल्ले में स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि फतेहपुर में सपा की साइकिल पंचर हो गई है। जो उड़कर सैफई चली गई है। 4 जून को 4 बजे 400 सीटें भाजपा के खाते में गिरेंगी। बृजेश पाठक ने मंच से ‘यूपी में सीटें जीतेंगे अस्सी, विपक्षियों की जली रस्सी’ का नारा भी दिया। पाठक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है।
बृजेश पाठक ने कहा कि हर घर नल से जल के लिए हमें 400 पार सीटों पर विजय हासिल करना जरूरी है। इस समय भाजपा की आंधी चल रही है। यह चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि रामलला को काल्पनिक बताने वाले एवं राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले इंडी गठबंधन को सबक सिखाना होगा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर पिछली बार मिले वोटों से 370 वोट अधिक लाने का लक्ष्य रखा।
उन्होंने नारा दिया कि 100 वोटो में 75 प्रतिशत वोट हमारा है बाकी बचे 25 प्रतिशत में भी बंटवारा है। बंटवारे में भी हमारा है। उन्होंने कहा कि साध्वी इस बार तीसरी दफा यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और जीत कर संसद पहुंचेगी।